अमरावतीमुख्य समाचार

चिकन खाने से बढ़ती है इम्यूनिटी

  • बर्ड फ्ल्यू को लेकर ना फैलाएं अफवाएं

  • बर्थ डे हॉल में हुआ जनजागृति कार्यक्रम

अमरावती/दि.२० – प्रतिकार शक्ति से बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है. अंडे व चिकन प्रथिनों से युक्त आहार है. अंडे व चिकन उबालकर खाना सुरक्षित है. इसीलिए बर्ड फ्ल्यू को लेकर कोई भी अफवाएं नहीं फैलायी जाए, यह आह्वान पोल्ट्रीधारकों ने किया है.
बर्ड फ्ल्यू जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन आज बर्थ डे सभागृह में किया गया. इस दौरान अंडे व चिकन के विविध पदार्थ मान्यवरों ने खाकर वह पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा किया. पशुसंवर्धन विभाग व पोल्ट्रीधारकों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. इस अवसर पर जिप के अतिरिक्त सीईओ तुकाराम टेकाले, कैफो चंद्रशेखर खंडारे, प्रशांत थोरात, जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त डॉ. मोहन गोहोत्रे , जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. विजय रहाटे, अमृता हचरिज के संचालक डॉ. शरद भारसाकले सहित विविध पोल्ट्रीधारक मौजूद थे. जिले में अब तक बर्ड फ्ल्यू की स्थिति बनी नहीं है. चिकन और अंडे उभालकर खाना पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके अलावा यह खाने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है. इसीलिए कोरोना काल में नियमित अंडे और चिकन खाकर प्रतिकारशक्ति बढाने का आह्वान किया गया.

Related Articles

Back to top button