गोंदिया/दि.29– राष्ट्रवादी के नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल को हवाई घोटाला प्रकरण में सीबीआई ने क्लीनचीट दी है. जिससे पटेल को राहत मिली है. सीबीआई ने दिल्ली के राउस अवेन्यू कोर्ट में इस प्रकरण में क्लोजर रिपोर्ट पेश की. वर्ष 2017 में एक भ्रष्टाचार प्रकरण में प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं होने की बात सीबीआई ने कोर्ट ने कही है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रफुल पटेल पर तंज कसते हुआ कि, पटेल वाशिंग मशीन में गए है. इसलिए स्वाभाविक है, जो होना है वो होकर ही रहता है. देश में पिछले 10 साल से ईडी और सीबीआई यह नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता है. इसलिए जो उनके पास गए है उन्हें माफी तो मिलेगी ही, ऐसा तंज नाना पटोले न े कसा है.