नागपुर/दि.१९ – प्रर्वतन निदेशालय ईडी नागपुर की टीम ने नासिक में कालाबाजारी करनेवाले तीन कालाबाजारियों को १७ फरवरी को हिरासत में लिया. इनमें संपत नामदेव घोरपडे, अरुण नामदेव घोरपडे और विश्वास नामदेव घोरपडे का समावेश है.
पता चला है कि तीनों बदमाश अवैध तरीके से राशन का लाभ उठाते थे. इतना ही नहीं तो तीनों नासिक में सरकारी राशन अनाज के कोटे की कालाबाजारी करते थे. आरोपी व्यक्तिगत, संयुक्त रूप से टोली बनाकर अनाज की कालाबाजारी कर रहे थे. तीनों से कालाबाजारी के माध्यम से १७७ कारोड़ रुपए जमा किए है. नासिक मकोका अंतर्गत दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर ईडी के अधिकारियों ने तीनों की जांच की और ेजांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया.