महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सदानंद कदम को 15 तक ईडी की कस्टडी

ईडी ने कोर्ट में लिया अनिल परब का नाम

* पूर्व मंत्री परब की दिक्कतें बढी
* दापोली रिसोर्ट मामले में नया मोड
मुंबई /दि.11- शिंदे गुट के नेता रामदास कदम के सगे भाई तथा ठाकरे गुट के नेता अनिल परब के निकटवर्तीय रहने वाले सदानंद कदम को कल 4 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था. पश्चात आज उन्हें अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया. जहां पर ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी. हालांकि कोर्ट ने सदानंद कदम को 15 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रखने का आदेश जारी किया. विशेष उल्लेखनीय है कि, दापोली रिसोर्ट मामले को लेकर भाजपा नेता किरीट सौमया ने पूर्व मंत्री अनिल परब को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं आज ईडी के वकीलों ने भी अदालत में अनिल परब का नाम लिया. जिसके चलते अब इस मामले में अधिकृत रुप से अनिल परब के नाम की एंट्री हो गई है. जिसके चलते पूर्व मंत्री परब की दिक्कतें बढ गई है.
अनिल परब ने सदानंद कदम के जरिए विभास साठे को 80 लाख रुपए दिए थे. साथ ही अपने बंगले को रिसोर्ट में बदलने का फैसला भी अनिल परब द्बारा लिया गया था. जिसके चलते करीब 54 लाख रुपए की लागत से साई रिसोर्ट को बनाया गया और ऑन रिकॉर्ड इसकी कीमत साढे तीन करोड रुपए दर्शायी गई, ऐसा ईडी ने अदालत को बताया तथा पूरे मामले की सघन जांच करने हेतु सदानंद कदम को अगले 14 दिन के लिए अपनी कस्टडी में दिए जाने की मांग की. ताकि अन्य कुछ लोगों व गवाहों के साथ सदानंद कदम को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सके. वहीं सदानंद कदम के वकीलों ने ईडी की दलीलों का कोर्ट में जमकर विरोध किया और दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद कोर्ट ने सदानंद कदम को आगामी 15 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रखने का आदेश दिया.

Related Articles

Back to top button