मुंबई/ दि. 12- सर्वोच्च न्यायालय कॉलिजियम ने प्रसिध्द वकील नीला गोखले को बंबई उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति पद पर नियुक्ति की अनुशंसा (सिफारिश) कर दी है. प्रधान न्यायाधीश डी.वाय. चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 7 न्यायिक अधिकारी और 2 वकीलों को विभिन्न अदालतों में न्यायमूर्ति बनाने कहा है. इन दो वकीलों में से एक एड. नीला गोखले हैं. दूसरे एड. नागेन्द्र नाइक को कर्नाटक उच्च न्यायालय का न्यायमूर्ति बनाने कहा गया है. नाइक के नाम को केन्द्र सरकार दो बार लौटा चुकी है. उनकी फाईल वापस भेज दी गई अब तीसरी बार नाइक के नाम की अनुशंसा कॉलिजियम ने की है. उधर एड. नीला गोखले ने अनेक महत्वपूर्ण प्रकरणों में पक्षकारों की प्रभावी पैरवी की है. वे मालेगांव बमस्फोट प्रकरण में कर्नल प्रसाद पुरोहित की वकील थी. बंबई उच्च न्यायालय में फिलहाल 65 न्यायमूर्ति कार्यरत है. मंजूर पदों की संख्या 94 हैं.