महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई मनपा पर ईडी का छापा

स्टेट बैंक के अधिकारी भी पहुंचे

* खरीदी विभाग के खंगाले जा रहे दस्तावेज
मुंबई/दि.22 – प्रवर्तन निर्देशालय यानि ईडी ने अब सीधे मुंबई महानगरपालिका पर छापा मारा है. पता चला है कि, छापे की यह कार्रवाई कोविड सेंटर घोटाला मामले की जांच करने हेतु की गई है और ईडी ने छापे के वक्त स्टेट बैंक के अधिकारियों को भी अपने साथ रखा है. इस छापे के तहत ईडी ने महानगरपालिका के खरीदी विभाग के दस्तावेजों को खंगालना शुरु किया है. जिसके तहत यह देखा जा रहा है कि, कोविड सेंटर हेतु आवश्यक सामग्री की खरीददारी में किसी तरह की कोई गडबडी हुई थी अथवा नहीं.
ज्ञात रहे कि, गत रोज ही ईडी ने ठाकरे गुट वाली शिवसेना के सचिव सहित पालिका के कुछ अधिकारियों व अन्यों के ठीकानों पर छापे डाले थे. जिसके तहत करीब 15 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की गई थी और कार्रवाई दौरान पाए गए दस्तावेजों की सत्यता जांचने व पडताल करने के लिए ईडी अब सीधे मुंबई महानगरपालिका मेें पहुंच गई है. जहां पर मनपा के खरीदी विभाग के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. बता दें कि, इसी खरीदी विभाग के सभी तरह का साहित्य कोविड सेंटरों को दिया जा रहा था और साहित्य खरीदी संबंधी कामों के मंजूरी पत्र पर पालिका आयुक्त इकबालसिंह चहल के हस्ताक्षर रहने का दावा भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्बारा किया गया था. साथ ही उन्होंने वर्क ऑर्डर का पत्र सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. साथ ही किरीट सोमय्या ने यह भी आरोप लगाया है कि, कोविड काल के दौरान लाइफ-लाइन हॉस्पिटल मैंनेजमेंट सर्विसेस कंपनी को कोविड सेंटर स्थापित करने व वैद्यकीय उपकरण खरीदी करने का ठेका देने में बडे पैमाने पर आर्थिक लेन-देन किया गया था.

Related Articles

Back to top button