हसन मुश्रीफ के घर फिर पडा ईडी का छापा

कोल्हापुर/दि.11 – राकांपा नेता व पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के कागल स्थित निवास्थान पर आज एक बार फिर ईडी के पथक द्बारा छापा मारा गया. छापे की यह कार्रवाई सुबह 9.30 बजे से शुरु हुई. जो शाम 5.30 बजे के आसपास चलती रही. विशेष उल्लेखनीय है कि, हसन मुश्रीफ एक घर व कार्यालय सहित उनके रिश्तेदारों के यहां इससे पहले भी ईडी का छापा पड चुका है और अब लगातार दुसरी बार उनके यहां ईडी ने छापा मारा है.

 

 

 

Back to top button