नागपुर में 4 बडे सुपारी व्यवसायियों के यहां ईडी का छापा
व्यापार में हवाला की रकम के प्रयोग का संदेह
नागपुर/दि.1 – नागपुर शहर के 4 बडे सुपारी व्यापारियों के यहां ईडी द्बारा आज छापा मारा गया. आज सुबह 6 बजे ईडी के 20 से अधिक अधिकारी इतवारी के मस्कासाथ परिसर में पहुंचे और उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्च ऑपरेशन व छापेमारी की कार्रवाई करनी शुरु की. जानकारी के मुताबिक ईडी को संदेह है कि, सुपारी के व्यवसाय में हवाला के पैसे का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही पता चला है कि, छापे की कार्रवाई के दौरान ईडी के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगे है.
बता दें कि, नागपुर को मध्य भारत में सबसे बडा सुपारी विक्री केंद्र कहा जाता है और देश में बडे-बडे सुपारी व्यापारी नागपुर में है. जिनके जरिए रोजाना लाखो-करोडो रुपए की सुपारी की खरीदी-विक्री का व्यवहार किया जाता है. जिन व्यापारियों के यहां ईडी द्बारा छापे मारे गये. उनमें प्रकाश गोयल, आसिफ कलीवाला, हेमंतकुमार गुलाबचंद, वसीम बावला इन सुपारी व्यवसायियों सहित दिग्वीजय ट्रान्सपोर्ट के हिमांशू भद्रा का समावेश है.