मुंबई/दि.3- राज्य में एकनाथ शिंदे गुट द्वारा शिवसेना में बगावत करने और ठाकरे सरकार का पतन होने से पहले प्रताप सरनाईक के खिलाफ ईडी ने एक बडी कार्रवाई की थी. जिसके तहत प्रताप सरनाईक व उनके परिवार की मिल्कीयत रहनेवाली 11.4 करोड की संपत्ति को अस्थायी रूप से अपने कब्जे में लिया गया था. वहीं अब इस संपत्ति को जप्त करने के लिए ईडी को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. जिसके चलते इस समय शिंदे गुट के साथ रहनेवाले प्रताप सरनाईक की दिक्कतेें बढने की काफी संभावनाएं देखी जा रही है.
वहीं पता चला है कि, ईडी द्वारा की जानेवाली जप्ती की कार्रवाई के खिलाफ प्रताप सरनाईक के पास लवाद में जाकर गुहार लगाने का अधिकार है. जिसका वे निश्चित रूप से प्रयोग कर सकते है. विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य में ठाकरे सरकार रहते समय प्रताप सरनाईक ने शिवसेना के पार्टी प्रमुख व तत्कालीन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ईडी की कार्रवाई से बचने हेतु दुबारा भाजपा के साथ हाथ मिला लेने का आवाहन करनेवाला पत्र लिखा था और इस पत्र की काफी चर्चा हुई थी. पश्चात एकनाथ शिंदे द्वारा की गई बगावत के समय प्रताप सरनाईक भी शिंदे गुट में शामिल हो गये थे. लेकिन वे अब भी ईडी के निशाने पर है.