फर्जी वेबसाइट घोटाला मामले में ईडी की बडी कार्रवाई
महाराष्ट्र, म.प्र. व दिल्ली में छापेमारी
नई दिल्ली/दि.11 – फर्जी वेबसाइट घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी द्बारा महाराष्ट्र व दिल्ली सहित मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर छापामारी की गई है और इस कार्रवाई के दौरान 1.30 करोड रुपए जब्त करने के साथ ही 15.80 लाख रुपए जमा रहने वाले बैंक खातों को सीस कर दिया गया है. साथ ही इस कार्रवाई में घोटाले से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व सबूत मिलने का दावा भी ईडी की ओर से किया गया है.
बता दें कि, जीएलसी नामक वेबसाइट के जरिए जालसाजी किए जाने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. जिसके चलते मनी लॉन्ड्रिंग को ध्यान में रखते हुए ईडी द्बारा जांच पडताल की जा रही है. इस वेबसाइट के जरिए अलग-अलग निवेश योजनाओं का लालच दिखाकर नागरिकों के साथ जालसाजी व धोखाधडी की जाती थी. साथ ही अलग-अलग कंपनी के नाम पर जमा की गई रकम को विदेश भी भेजा जाता था.