अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र को भाजपामुक्त करने का प्रयास

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त किया संकल्प

* कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त किया संकल्प
लातूर/दि.29 – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में लग गये है. बिहार में नीतीश कुमार ने इंडिया आघाडी से बाहर निकलकर एनडीए का दामन थाम लिया. इसके साथ ही बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया. जिसे लेकर विपक्षी दलों द्वारा नीतीश कुमार व भाजपा की आलोचना की जा रही है. साथ ही साथ राज्य में महाविकास आघाडी के नेता भी भाजपा पर निशाना साध रहे है. इसी विषय को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, अगले चुनाव में महाराष्ट्र को भाजपा मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा.
लातूर में प्रदेश कांग्रेस के मराठवाडा क्षेत्र के पदाधिकारियों के बैठक में बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नाना पटोेले ने कहा कि, इस समय भाजपा सरकार के खिलाफ आम जनता ने जबर्दस्त रोष व संताप की लहर है. भाजपा द्वारा स्थानीय स्वायत्त निकाय के चुनाव नहीं करवाये जा रहे, बल्कि केवल विज्ञापनों के दम पर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है. लेकिन भाजपा से आम जनता का मोह भंग हो चुका है और अगले चुनाव में हम महाराष्ट्र को निश्चित तौर पर भाजपामुक्त कर देंगे.

Related Articles

Back to top button