प्याज व्यापारियों की हडताल खत्म करने की कोशिश
आज शाम डीसीएम पवार फिर करेंगे बैठक
मुंबई/दि.26– लासलगांव प्याज मंडी में शुरु हडताल के कारण माल सडने की खबरों के बीच डीसीएम पवार ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा की. आज शाम सह्याद्री अतिथिगृह में आहूत बैठक में प्याज व्यापारियों की समस्या का हल कर लिया जाएगा. इस तरह का दावा किया जा रहा है. पवार ने इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर पूरा मामला समझा और सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा केंद्रीय मंत्री गोयल से व्यक्त की. बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिस्वाल, अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, सार्वजनिक बांधकाम मंत्री दादा भुसे, पणन मंत्री अब्दुल सत्तार, विधायक सर्वश्री हिरामन खोसकर, राहुल अहीर, नितिन पवार, दिलीप बनकर आदि उपस्थित थे.
प्याज खरीदी की मुद्दत गत 10 सितंबर को पूर्ण हो गई. अभी भी काफी माल चाल में पडा है, जो खराब होने लगा है. इसलिए शासन पर खरीदी दोबारा शुरु करने का दबाव बढ रहा है. प्याज मंडी 10 दिनों से बंद पडी है.