हर्षोल्लास के साथ मनायी गई ईद-ए-मिलाद
मुस्लिम समाज बंधूओं ने एक-दूसरे को दी मुबारक बाद
![bablu-shekhawat-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/10/bablu-shekhawat-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – कोविड संक्रमण काल के खत्म होते ही अब धीरे-धीरे पर्व एवं त्यौहारों की रौनक वापिस लौटने लगी है. जिसके तहत आज मंगलवार 19 अक्तूबर को मुस्लिम समाज बंधूओं द्वारा बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया गया. जिसके चलते सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया और सभी मस्जिदों में सुबह से ही काफी रौनक रही. ईद-ए-मिलाद के पर्व पर सभी मुस्लिम समाज बंधूओं ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद के पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही मस्जिदों में नात व तकरीर का आयोजन किया गया. इसके अलावा कई मुस्लिम बहुल इलाकों में शहर के विभिन्न समाजों से वास्ता रखनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम समाज बंधूओं के साथ ईद की खुशिया बांटी गई. ईद-ए-मिलाद के पर्व पर मुस्लिम समाज बंधूओें के चेहरे खुशी से दमक रहे थे. विशेषकर छोटे बच्चे नये-नवेले कपडे व साफे बांधकर त्यौहार की खुशिया मनाते दिखाई दे रहे थे.