अमरावतीमुख्य समाचार

कल सादगीपूर्ण ढंग से मनायी जाएगी ईद-ए-मिलाद

  • कहीं से कोई जुलुस नहीं निकलेगा

  • शांति व व्यवस्था बनाये रखने पुलिस का रहेगा कडा बंदोबस्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – कल शुक्रवार ३० अक्तूबर को शहर सहित जिले में मुस्लिम समाज बंधूओं द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जायेगा. प्रतिवर्ष ईद-ए-मिलाद पर बडी धूमधाम के साथ जुलुस-ए-मोहम्मदीया का आयोजन किया जाता है. जिसमें मुस्लिम समाज बंधू बडी संख्या में हिस्सा लेते है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे और प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक निर्देशों को देखते हुए ईद-ए-मिलाद पर कोई जुलूस नहीं निकालने का निर्णय सिरातुन्नबी कमेटी द्वारा लिया गया है. ऐसे में यह पर्व बेहद साधे व सामान्य ढंग से मनाया जायेगा. हालांकि इस दौरान कानून व व्यवस्था के साथ-साथ शांति की स्थिति बहाल रखने हेतु पुलिस महकमे द्वारा शहर में जगह-जगह कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. जिसके तहत २० पुलिस अधिकारी व १०० पुलिस कर्मचारी ऑनरोड ड्यूटी पर तैनात किये गये है.

 

arjun-thosare-amravati-mandal

नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार अर्जून ठोसरे ने इस बार ईद-ए-मिलाद पर जुलूस नहीं निकालने को लेकर सिरातुन्नबी कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि, इस बार हम सभी के उपर जिस तरह का खतरा मंडरा रहा है, उससे बचने हेतु सभी ने गंभीरता व समझदारी से काम लेना चाहिए. जिस तरह रमजान ईद और बकरी ईद पर अमरावती के मुस्लिम समाज बंधूओं ने पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग किया. उसी तरह ईद-ए-मिलाद के पर्व पर भी सभी लोग सहयोग करेंगे. ऐसा उन्हेें पूरा भरोसा है.

Related Articles

Back to top button