अमरावतीमुख्य समाचार

प्रभाग रचना हेतु आठ सदस्यीय समिती गठित

निगमायुक्त रोडे हैं समिती के अध्यक्ष

अमरावती/दि.27 – स्थानीय मनपा के आगामी चुनावी को ध्यान में रखते हुए प्रभाग रचना करने हेतु आठ सदस्यीय समिती का गठन किया गया है और मनपा आयुक्त की अध्यक्षतावाली यह समिती 87 प्रभागों का परिसिमन तय करेगी.
बता दें कि, मनपा अंतर्गत प्रभाग रचना करने के लिए विगत 25 अगस्त को ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार मनपा प्रशासन ने आठ सदस्यीय समिती का गठन किया है. जिसमें उपायुक्त सुरेश पाटील, नगर रचना सहसंचालक आशिष उईके, आरेखक मनीष हिरोडे, निर्माण विभाग के शाखा अभियंता सुधीर गोटे व हेमंत महाजन, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे व सहायक निर्वाचन अधिकारी अक्षय निलंगे का समावेश है. इस समिती द्वारा किये जानेवाले कामों और प्रभाग रचना की पध्दति को लेकर आयोग द्वारा अपने आदेश में मार्गदर्शन किया गया है. जिसके तहत गूगल अर्थ ऍप से अमरावती शहर का नक्शा डाउनलोड करते हुए पहले उस पर प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप तैयार करना होगा. जिसके नक्शे में रास्ते, रेल्वे लाईन, नदी व नाले जैसे सभी प्रमुख स्थल स्पष्ट रूप से दिखाने होंगे.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले अमरावती महानगर पालिका के चुनाव चार सदस्यीय प्रभाग पध्दति से करवाये गये थे. इस पध्दति को राजनीतिक दलों के लिए फायदेमंद बताया जाता है, क्योेंकि चार वार्डों को मिलाकर एक प्रभाग बनाये जाने के चलते निर्वाचन क्षेत्र काफी बडा हो जाता है. जिसकी वजह से आम व्यक्ति यह चुनाव लडने से पहले दस बार सोचता है. वहीं एकल वार्ड यानी एक सदस्यीय प्रभाग पध्दति में उम्मीदवार को महत्व दिया जाता है और इस पध्दति से करवाये जानेवाले चुनाव में कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमाते है. ऐसे में यह तय है कि, लंबे समय बाद अमरावती मनपा के चुनाव में पहले की तरह गहमा-गहमी दिखाई देगी.

Related Articles

Back to top button