जिले में इंग्लैंड से लौटे आठ यात्री
-
मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 7 लोगों की आमद, 1 व्यक्ति दर्यापुर का
-
स्वास्थ्य विभाग ने खुद होकर जानकारी देने का किया आवाहन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – विगत 25 नवंबर से 23 दिसंबर की कालावधी के दौरान अमरावती जिले में 8 लोग इंग्लैंड से वापिस लौटे है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 7 एवं दर्यापुर तहसील के एक व्यक्ति का समावेश है. इन सभी आठ लोगोें के साथ ही उनके संपर्क में आनेवाले अन्य लोगों की अब आरटीपीआर टेस्ट की जायेगी. साथ ही इंग्लैंड में पाये गये कोरोना के नये स्ट्रेन के खतरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आवाहन किया गया है कि, इन दिनों इंग्लैंड सहित अन्य देशों से वापिस आये लोगों ने खुद होकर जिला व स्वास्थ्य प्रशासन से संपर्क करते हुए अपनी स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए, ताकि समय रहते कोरोना के नये खतरे को टाला जा सके.
उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस में हुए जैविक बदलाव की पार्श्वभुमि पर मनपा क्षेत्र सहित जिले में विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक इंग्लैंड के कई हिस्सों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है, जिसका संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है. ऐसे में अब 25 नवंबर से 23 दिसंबर के दौरान इंग्लैंड से लौटे प्रवासियों का विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस दौरान वापिस लौटे लोगों की सूची जिला व मनपा प्रशासन को भेजी जा रही है और संबंधित महकमोें द्वारा इन लोगों की खोज करते हुए उनसे संपर्क किया जा रहा है. जिन यात्रियों को भारत लौटे हुए 28 दिनों से अधिक कालावधी हो चुकी है, उन्हें छोडकर अन्य यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्ट की जायेगी. इसमें रैपीड एंटीजन व अन्य टेस्ट नहीं करने के सख्त निर्देश है. साथ ही जिन लोगोें की रिपोर्ट निगेटीव आयेगी, उन्हें भी अगले 28 दिन स्वास्थ्य निगरानी के तहत रखा जायेगा. साथ ही इन सभी लोगोें के नजदिकी संपर्क में आये लोगों को भी आयसोलेट या कोरोंटाईन किया जायेगा. इसके अलावा जिन यात्रियोें की रिपोर्ट पॉजीटिव आयेगी उनके संपर्क में आनेवाले लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट अगले पांच से दस दिनों के दौरान की जायेगी. ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा की गई है.
उन मरीजोें के लिए होगी स्वतंत्र व्यवस्था
इस सर्वेक्षण में संक्रमित पाये जानेवाले लोगों को इलाज हेतु भरती करते समय उन्हें अन्य कोरोना संक्रमितों के साथ नहीं रखा जायेगा, बल्कि उनके रहने की स्वतंत्र व्यवस्था की जायेगी. साथ ही इसमें से पॉजीटिव पाये जानेवाले मरीजों के नजदिकी संपर्क में आनेवाले लोगोें को भी अन्य कोरोंटाईन व्यक्तियों के संपर्क में नही आने दिया जायेगा. बल्कि उन्हें कोरोंटाईन करने की स्वतंत्र व्यवस्था की जायेगी. इस आशय के निर्देश राज्य के स्वास्थ्य संचालक द्वारा दिये गये है.
14 दिनों के बाद दुबारा आरटीपीसीआर
विदेश से वापिस लौटे जिन लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजीटिव रहेगी, उनका नियमित तरीके से ही इलाज किया जायेगा. साथ ही जिन लोगों के जिनोम सिक्वेन्सींग में नया वायरस पाया जायेगा, ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज देते समय14 वे दिन दुबारा उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जायेगा, और यदि यह रिपोर्ट भी पॉजीटिव आती है, तो जब तक 24 घंटे के अंतराल में दो रिपोर्ट निगेटीव नहीं आती है, तब तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं दिया जायेगा.
नागपुर मेें इंग्लैंड से लौटा युवक मिला पॉजीटिव
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में इंग्लैंड से नागपुर लौटा एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. साथ ही उसका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. हालाांकि यह संक्रमण कोविड-19 का ही पाया गया. ऐसे में कोरोना के नये स्ट्रेन की आमद न हो पाये. इस बात के मद्देनजर नागपुर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं मात्र 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरावती व नागपुर के बीच कई लोगोें का जाना-आना लगा रहता है. इस बात के मद्देनजर अमरावती मनपा व जिला प्रशासन द्वारा भी अलर्ट पर रहते हुए तमाम ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है.
नये स्ट्रेन के लक्षण भी कोविड-19 की ही तरह स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 व नये स्ट्रेन के लक्षण एक जैसे है. दोनोें ही संक्रमण में सर्दी-खांसी व बूखार के ही लक्षण दिखाई देते है, लेकिन दोनों के इलाज का तरीका अलग-अलग है. इसमें भी छोटे बच्चों को कोरोना के नये स्वरूप का सर्वाधिक खतरा हो सकता है. अत: उनके स्वास्थ्य की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है. इस समय सर्वाधिक राहतवाली बात यह है कि, अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित एक भी मरीज नहीं पाया गया है.
पुणे के एनआयवी में ही जांच संभव
बता दें कि, कोरोना के नये स्टेन की जांच केवल पुणे स्थित नैशनल इन्स्टिटयूट ऑफ वायरॉलॉजी (एनआयवी) में ही करना संभव है. ऐसे में इंग्लैंड सहित अन्य देशों से आये व्यक्ति की आरटी-पीसीआर टेस्ट करने पर यदि उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो उसका दुबारा सैम्पल लेकर उसे जांच हेतु एनआयवी के पास भेजा जायेगा. वहां से पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर संबंधित मरीज को अन्य कोरोना संक्रमितों से अलग रखा जायेगा.
विदेश से लौटे नागरिक खुद आगे आये
यदि कोई भी व्यक्ति कुछ दिन पूर्व विदेश से वापिस लौटा है, तो उन्होंने खुद होकर अपनी स्वास्थ्य जांच करने हेतु आगे आना चाहिए. ताकि खुद उन्हें व उनके परिवार सहित अन्य लोगोें की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा
नये कोरोना संक्रमितों के लिए विशेष व्यवस्था
इस समय इंग्लैंड में कोरोना के नये स्टेन का कहर जारी है. यदि अमरावती में भी ऐसा कोई मरीज पाया जाता है, तो उसे अन्य कोरोना संक्रमितों से अलग रखा जायेगा. जिसके लिए विशेष दक्षता कक्ष बनाये जा रहे है.
– डॉ. श्यामसुंदर निकम
जिला शल्य चिकित्सक, अम.