अमरावतीमुख्य समाचार

लालपुल के गढ़ढे में गिरने से आठ वर्षीय बालक की मौत

नप की लचर कार्यप्रणाली पर उमडा लोगों का गुस्सा

परतवाडा/दि.४ – अचलपुर नगर परिषद क्षेत्र में आनेवाले कोर्ट रोड स्थित लालपुल परिसर में रहनेवाले दिवाकर गवई के ८ साल के बेटे दीक्षांत की मंगलवार की दोपहर में खेलते समय पानी से भरे गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई.
बता दें कि लालपुल से कोर्ट रोड स्थित पुल के नजदीक पालिका की खुले जगह पर अतिक्रमण किया गया है. यहीं से ही जलापूर्ति विभाग की पाईपलाईन भी गुजर रही है. लेकिन पाईपलाईन में एयर लीकेज रहने से बड़ी मात्रा में पानी खुली जगह पर बह रहा है. इसीलिए यहां पर अतिक्रमण कर रहनेवाले कुछ लोगों ने पानी का बहाव रोकने के लिए गढ्ढा खोदकर रखा हुआ है. इस गढ्ढे के आस-पास छोटे बच्चे हमेशा खेलकूद करते रहतेद है. मंगलवार को दीक्षांत भी खेलने के लिए गया था. तभी अचानक वह गढ्ढे में जा गिरा. दीक्षांत को कालू नामक युवक ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह दीक्षांत को बचा नहीं पाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही दीक्षांत के माता-पिता ने रोना बिलखना शुरू कर दिया. दीक्षांत की मृत्यु के लिए स्थानीय नागरिकोें ने नगर परिषद प्रशासन और जलापूर्ति विभाग को जिम्मेदार माना है.

Related Articles

Back to top button