कल ‘एक शाम देश के नाम’ का आयोजन
मराठी पत्रकार संघ तथा संगीत साधना ग्रुप का संयुक्त उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – जिला मराठी पत्रकार संघ तथा संगीत साधना ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार 26 जनवरी को ‘एक शाम देश के नाम’ का संगीतमय आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत संगीत साधना ग्रुप के चंद्रकांत पोपट की अगुवाई में शहर के शौकिया व उत्साही कलाकार गीत-संगीत के माध्यम से देशभक्ति के रंग बिखेरेंगे.
उल्लेखनीय है कि, पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी पत्रकार लगभग पूरा समय काम के तनाव को झेलते है. ऐसे में जिला मराठी पत्रकार संघ एवं संगीत साधना ग्रुप द्वारा पत्रकारों के मनोरंजन हेतु गणतंत्र दिवस का औचित्य साधते हुए इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन के सभागार में मंगलवार 26 जनवरी की दोपहर 4.30 बजे आयोजीत किया गया है. जिसमें डॉ. गुणवंत डहाणे, परेश शाह, प्रकाश तनवानी, अनिल मुणोत, मनपा के सहायक आयुक्त नरेेंद्र वानखड़े, पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी, राजू हरकुट, सतीश परदेशी, सुनील डहाणे, अनु पटणे, असलमभाई व बालासाहब तथा हर्षा छाबड़ा, संगीता ठाकरे, शिल्पा पाटिल, सीमा थुले, अंजलि ठाकरे, संध्या वानखड़े आदि कलाकार गीत संगीत के रंग बिखेरेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महासचिव अरूण जोशी व प्रफुल्ल घवले तथा संगीत साधना ग्रुप के चंद्रकांत पोपट सहित सभी पदाधिकारियों ने शहर के सभी पत्रकार बंधुओं से किया है.