अमरावतीमुख्य समाचार

एकवीरा स्कूल बस ने चार बैंड कलाकारों को कुचला

बस पर पथराव, लोगों ने चालक को बेदम पीटा

* दो युवको की हालत नाजूक, अमरावती किया रेफर
* दर्यापुर के वैभव मंगल कार्यालय के सामने की घटना
* तनाव की स्थिति पर पुलिस ने किया काबू
* अचलपुर से बुलाई गई थी बैंड पार्टी
दर्यापुर/ दि. 2- दर्यापुर-मुर्तिजापुर रोड स्थित वैभव मंगल कार्यालय में विवाह समारोह आयोजित किया गया. दूल्हे की ओर से अचलपुर की बैंड पार्टी बुलाई गई. बारात को मंगल कार्यालय ले जाते समय वहां से गुजर रही एकवीरा स्कूल की बस के चालक का बस से संतुलन बिगड जाने के कारण स्कूल बस ने चार बैंड कलाकार युवकों को कुचल डाला. इसमें से दो की हालत नाजूक है. उन्हें अमरावती इलाज के लिए रेफर किया गया. इस हादसे के बाद तनाव की स्थिति निर्माण हुई. उपस्थित जमाव ने स्कूल बस पर जमकर पथराव किए. इतना ही नहीं तो बस चालक को भी जमकर पीटा. जिसमें चालक भी घायल हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस दल के जवानों ने स्थिति पर काबू पाते हुए मार्ग के बाधित यातायात को सुचारू किया.
राजू इंगोले, सुखदेव इंगले, योगेश अंभोरे, सागर वानखडे (चारो अचलपुर)यह चारों स्कूल बस की चपेट में आने के कारण घायल हुए बैंड कलाकारों के नाम है. अशोक कलस्कर यह भीड के हमले में घायल हुए एकवीरा बस चालक का नाम है. दर्यापुर- मूर्तिजापुर रोड स्थित वैभव मंगल कार्यालय में आज दोपहर के वक्त एक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. दूल्हे की ओर से बारात के लिए अचलपुर की बैंड पार्टी बुलाई गई. दूल्हा व बारात के साथ बैंड पार्टी बैंड बजाते हुए मंगल कार्यालय की ओर बढ रहे थे. सभी खुशी में झूमते, नाचते जा रहे थे. इतने में इसी रोड से दर्यापुर के एकवीरा स्कूल की बस तेजी से गुजर रही थी. इसी दौरान स्कूल बस चालक अशोक कलस्कर का बस से नियंत्रण छूट गया और बस सीधे बारात पर चढने लगी. आगे बैंड बजाते चल रहे चार बैंड कलाकार युवकों को बस ने कुचल दिया. इस दुर्घटना से कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया. लोग चीख पुकार के साथ इधर उधर भागने लगे. स्थिति को देखकर उपस्थित भीड ने गुस्सा निकालते हुए पहले बस पर जमकर पथराव किया. उसके बाद चालक अशोक कलस्कर को बस से बाहर निकालकर बेदम पीटा. इस हमले में अशोक भी घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर के थानेदार संतोष ताले अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. भीड को हटाते हुए चालक कलस्कर को कब्जे में लिया और चारों घायल कलाकारों को इलाज के लिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल रवाना किया. परंतु दो कलाकारों की हालत नाजूक होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया. पुलिस ने तनाव की स्थिति पर काबू पाते हुए मार्ग का यातायात सुचारू किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button