अमरावतीमुख्य समाचार

नाले में आयी बाढ़ में बैलगाड़ी के साथ डूबा बुजुर्ग किसान

विरूल रोंघे क्षेत्र की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.१८ – तहसील में बुधवार को जोरदार बारिश होने के बाद खेत के काम प्रभावित होने से बैलगाडी लेकर घर की दिशा में लौट रहा बुजुर्ग किसान नाले में आयी बाढ़ में बह गया. यह घटना आज दोपहर ३ बजे सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के विरूल रोंघे निवासी किसान श्रावण लांजेवार का वडगांव राजदी मार्ग पर पांच एकड खेत है. रोजाना की तरह किसान बुधवार को भी अपने खेत में गए थे. लेकिन बुधवार की दोपहर में अचानक बारिश होने से खेत के काम प्रभावित हुए. जिसके बाद किसान श्रावण लांजेवार बैलगाडी लेकर घर लौट रहे थे. तभी गंगाजली पगडंडी मार्ग पर स्थित नाले में बाढ़ आ गयी. नाले में आयी बाढ़ के पानी में से किसान श्रावण लांजेवार ने अपनी बैलगाड़ी निकालने का प्रयास किया. लेकिन पानी का बहाव तेज रहने से किसान श्रावण लांजेवार बैलगाड़ी में अटक गए और बह गए. जिसमें बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. वहीं दो बैल बाढ़ के पानी में बहने से बच गए. किसान श्रावण लांजेवार के पश्चात एक बेटा व एक बेटी है.

Related Articles

Back to top button