अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
बीसी के विवाह में बुजुर्ग की हत्या
महिला सहित दो गिरफ्तार, लोहे की सलाख मारकर उतारा मौत के घाट
सोलुपर/दि.31 – बीसी चलाने को लेकर हुए आर्थिक व्यवहार के विवाद की वजह से सुरेश लालासाहब घोडके नामक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की लोहे की सलाख मारकर हत्या कर दी गई थी. बार्शी तहसील के मालेगांव (आर) में घटित इस घटना के चलते पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया है. साथ ही इस हत्याकांड में एक नाबालिग का भी समावेश रहने के चलते उसे हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सुरेश घोडके का बीसी चलाने को लेकर होने वाले आर्थिक विवाद की वजह से गांव में रहने वाली जनाबाई भारत घोडके (50) सहित अन्य कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. जिसके चलते जनाबाई घोडके व ओंकार कदम (18) ने सुरेश घोडके के साथ झगडा करते हुए उस पर लोहे की सलाख से हमला किया. जिसमें सुरेश घोडके की मौत हो गई.