अमरावतीमुख्य समाचार

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग महिला की हत्या

युवक को लिया हिरासत में

वरूड़/दि.३१- शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर ९० साल की बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने की घटना हातुर्णा में सामने आयी. इस मामले में बेनोडा शहीद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ९० साल की अलोकाबाई भगवान रामटेके बीते कई दिनों से घर में अकेली रह रही थीं. जिसके चलते वह पडोस में रहनेवाले नागरिकों की हमेशा मदद लेती थी. बुजुर्ग महिला के घर के पड़ोस में रहनेवाला १९ वर्षीय सुशील उर्फ छोटू साहबराव माहुरे नामक युवक हमेशा बुजुर्ग के घर आना जाना करता था. सुशील को शराब पीने की आदत थीं और वह हमेशा शराब के नशे में धूत रहता था. बीते २८ दिसंबर की शाम सुशील बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. बुजुर्ग महिला ने पैसे नहीं दिए, जिसके बाद सुशील ने लातों और मुक्कों से मारपीट करते हुए बुजुर्ग महिला का गला पैर से दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घटनास्थल से वह फरार हो गया. दो दिनों तक बुजुर्ग महिला का शव घर में ही पड़ा रहा. जब पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो बुजुर्ग महिला मृतावस्था में पड़ी हुई दिखाई दी. ग्रामवासियों ने जब घर में जाकर देखा तो उसकी हत्या होने की बात सामने आयी. जिसके बाद बेनोडा शहीद पुलिस को सूचना दी गई. बेनोडा थाने के थानेदार मिलिंद सरकटे ने अपने सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए वरूड ग्रामीण अस्पताल में लाया. मामले की जांच करने के बाद हत्या गांव के सुशील माहुरे द्वारा किए जाने की बात पता चलते ही पुलिस ने बहादा गांव से उसे हिरासत में लिया. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतरे, थानेदार मिलींद सरकटे, पुलिस उपनिरीक्षक गणपत पुप्पुलवार, हेकॉ.सुभाष शिरभाते, दिवाकर वाघमारे, विवेक घोरमाडे कर रहे है. गुरुवार को हत्यारे सुशील को न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने आरोपी सुशील माहुरे को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button