स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग की परेड
इवीएम जांच की शुरू होगी मुहिम
-
जिले में 10 विशेषज्ञों का पथक आयेगा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – जिले में बहुत जल्द जिला परिषद व महानगर पालिका सहित नगर पंचायतों, नगर परिषदों तथा तीसरे चरणवाली ग्राम पंचायतों के चुनाव होना प्रस्तावित है. इन चुनावों के लिए बडे पैमाने पर इवीएम मशीनों की जरूरत पडेगी. जिसके मद्देनजर दूसरे चरणवाले 2 हजार 732 कंट्रोल यूनिट की जांच का अभियान शुरू करने का आदेश जारी किया चुका है और इसके लिए जल्द ही सरकार की ओर से अमरावती जिले में 10 विशेषज्ञ इंजिनिअरों का पथक जिले में भेजा जायेगा. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
उल्लेखनीय है कि, जिले में कोविड संक्रमण की पहली लहर का असर कम होने के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्रों में दो चरणों के तहत आम चुनाव लिये गये. लेकिन बाद में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव बढने की वजह से सरकारने एक बार फिर कडे प्रतिबंध लागू किये और कई ग्राम पंचायतों में चुनाव को स्थगित कर दिया गया. इसमें से कुछ ग्राम पंचायतों को समयावृध्दि दी गई. वहीं कुछ स्थानोें पर प्रशासक नियुक्त किये गये. इस समय जिले की चारों नगर पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है और इन स्थानों पर प्रशासक नियुक्त किये गये है. वहीं आगामी कुछ माह के दौरान जिले की 11 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म होनेवाला है. इसके साथ ही जारी वर्ष के अंत तक जिला परिषद सहित पंचायत समितीयों का भी कार्यकाल खत्म होगा. वहीं इस समय ग्राम पंचायतों में 103 सीटें रिक्त है और कार्यकाल पूर्ण हो जाने के चलते जिले की 6 ग्राम पंचायतों पर फिलहाल प्रशासक नियुक्त है. इन सबके साथ ही आगामी वर्ष के प्रारंभ में फरवरी माह के दौरान अमरावती महानगरपालिका का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है. ऐसे में आगामी समय को एक तरह से चुनावी काल कहा जा सकता है. जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा बडे पैमाने पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कुछ स्थानों पर चुनाव के आगे-पीछे होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. लेकिन चुनाव तो आगामी वर्ष में लेने ही होंगे. चूंकि जिले में एक साथ बडे पैमाने पर सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में बडी संख्या इवीएम व कंट्रोल यूनिट की जरूरत पडेगी. जिसके मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा सभी मशीनों को दुरूस्त करने की मुहिम शुरू कर दी गई है और जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इवीएम मशीनों व कंट्रोल यूनिट की देखभाल व दुरूस्ती के लिए 10 विशेषज्ञ इंजिनिअरों की टीम को अमरावती भेजा जायेगा.
-
प्रस्तावित चुनाव
- अमरावती मनपा
- अमरावती जिला परिषद
- 11 पंचायत समितियों
- 4 नगर पंचायत
- 11 नगर परिषद
- 7 ग्राम पंचायत
- 106 ग्रापं सीटों के उपचुनाव