अमरावतीमुख्य समाचार

चुनावी कामकाज को मिली गति

कल होगी मतपत्रिकाओं की जांच

अमरावती/दि.२२ – शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तिथियां अब धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. जिसके चलते चुनाव विभाग की ओर से विविध कार्यों को गति दी जा रही है.
चुनावपत्रिका जांचने व उसके गठ्ठे तेगयार करने के कार्य सोमवार २३ नवंबर को पूरे किए जाएंगे. राजस्व तहसीलदार अभिजीत जगताप को इस कार्य के लिए प्राधिकृत किया गया है. इसके अलावा नायब तहसीलदार एस.ई. अनासुने, दिनेश बढिए, मंडल अधिकारी वी.एम.साव, ज्ञानेश्वर गावनेर, राम लोणारे के अलावा विविध राजस्व कर्मचारी कुल १० लोगों की टीम नियुक्त की गई है. यह कार्य काफी सावधानीपूर्वक किए जा रहे है. प्रत्येक केंद्र के मतदाता संख्या को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button