अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव निरीक्षक स्वामी पधारे

कल मतगणनाचुनाव निरीक्षक स्वामी पधारे

* कल मतगणना
अमरावती/ दि. 22- विधानसभा चुनाव का बुधवार को मतदान उत्साह से संपन्न हुआ. बीते वर्षो की तुलना में 4 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया है. ऐसे में कल शनिवार 23 नवंबर को होने जा रही मतगणना को लेकर उत्कंठा चरम पर हैं. चुनाव निरीक्षक (मतगणना) सौरभ स्वामी का अमरावती आगमन हो गया है. वे अमरावती सीट के ही काउंटिंग निरीक्षक है. अमरावती की मतगणना विद्यापीठ रोड के लोकशाही भवन में शनिवार सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी. पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी.

 

Back to top button