बियाणी शिक्षा समिति के 30 अप्रैल को चुनाव
एड. रामपाल कलंत्री चुनाव अधिकारी नियुक्त
* अध्यक्ष सहित 17 पदों की व्यवस्था
* 23 अप्रैल से नामांकन, 29 की शाम तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची
अमरावती/दि.29– पश्चिम विदर्भ की प्रसिद्ध श्री ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. आगामी 30 अप्रैल की आमसभा में अध्यक्ष सहित 17 पदों के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा. कार्यकारिणी समिति ने एड. रामपाल कलंत्री को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. समिति के वर्तमान अध्यक्ष एड. अशोक राठी और मंत्री सुनील कुमार गोयनका है. शहर की प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित ंसंस्था होने से बियाणी के चुनाव महत्वपूर्ण माने जाते हैं. अंबानगरी के अनेक लब्ध प्रतिष्ठित और प्रोफेशनल्स समिति के सभासद हैं.
* सभापति और 16 कार्यकारिणी सदस्य
बियाणी समिति में सभापति और 16 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होता है. जिसमें संस्थापक श्रेणी से 2, संरक्षक श्रेणी से 2, आश्रयदाता श्रेणी से 2, हितचिंतक श्रेणी से 4, सहायक श्रेणी से 4 और साधारण श्रेणी से 2 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाते हैं.
* इस प्रकार हैं चुनाव कार्यक्रम
ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति की मतदाता सूची गत 18 जनवरी को ही प्रकाशित कर दी गई है. बुधवार 27 मार्च को सदस्यों को चुनावी सभा की सूचना दे दी गई है. जिसके अनुसार रविवार 23 से बुधवार 26 अप्रैल को दोपहर 2 से 5 बजे दौरान नामांकन पत्र वितरण होगा. गुुरुवार 27 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. इसी दिन शाम 5 बजे नामांकन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी.
शनिवार 29 अप्रैल को शाम 5 बजे तक नामांकन पीछे लिए जा सकेंगे. अर्थात 29 अप्रैल की शाम को 6.30 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा.
* रविवार 30 अप्रैल को चुनाव सभा
रविवार 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से चुनाव सभा होगी. आवश्यक हुआ तो सभा पश्चात गुप्त मतदान पद्धति से मतदान होगा. मतदान पश्चात शाम 6 बजे से मतगणना होगी और चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति शहर का प्रसिद्ध बियाणी महाविद्यालय, सामरा हाईस्कूल, सामरा प्रायमरी स्कूल, लढ्ढा हाईस्कूल, सावित्रीदेवी बियाणी विद्यामंदिर सहित संस्थाओं का परिचालन कर रही है. बियाणी कॉलेज में कनिष्ठ और महाविद्यालय सहित अधिकांश पीजी पाठ्यक्रम संचालित हैं.