अमरावतीमुख्य समाचार

जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का चुनाव 4 अक्तूबर को

जिले में 14 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का 17 जगहों के लिए 4 अक्तूबर को चुनाव करवाया जाएगा. जिसके लिए जिले में 14 मतदान केंद्र निश्चित किए गए है. तहसील स्तर पर 1-1 मतदान केंद्र तथा भातकुली व अमरावती में भी मतदान केंद्र निश्चित किए गए है. इन केंद्रों पर 4 अक्तूबर को मतदान होगा तथा 5 अक्तूबर को मतों की गिनती की जाएगी. जिला बैंक चुनाव हेतु सहकार पैनल व परिवर्तन पैनल आमने-सामने है और दोनो ने ही एक दूसरे के सामने आहवान खडा कर रखा है. दोनो ही पैनल के उम्मीदवार चुनाव प्रचार कार्य में जुट चुके है.
सेवा सहकारी सोसायटी, एससी-एसटी, व्हिजेएनटी, महिला आरक्षित, अन्य पिछडावर्ग, क-1 तथा क-2 इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 21 संचालकों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है. इनमें से चार उम्मीदवार र्निविरोध होने की वजह से अब 17 जगहों के लिए चुनाव होगा. जिला बैंक के चुनाव हेतु सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है. 4 अक्तूबर को होने जा रहे चुनाव में सहकार पैनल व परिवर्तन पैनल के बीच सीधी लडाई होगी यह स्पष्ट हो चुका है. इसके अलावा तीसरे पैनल के भी तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 4 अक्तूबर को होने वाले इस चुनाव को लेकर सभी की निगाहे लगी हुई है.

  • तहसील निहाय मतदान केंद्र

अमरावती व भातकुली :- जि.प. प्राथमिक कन्याशाला अमरावती
दर्यापुर :- जिला माध्यमिक शाला दर्यापुर
अचलपुर :- जिला परिषद माध्यमिक शाला अचलपुर
चांदुर रेल्वे :- जि.प माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय चांदूर रेल्वे
धारणी:- जि.प. माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय धारणी
धामणगांव रेल्वे :- हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय धामणगांव रेल्वे
अंजनगांव सुर्जी :- राधाबाई सारडा आर्ट एडं कॉमर्स कॉलेज
नांदगांव खं. :- राजाभाऊ देशमुख कला विद्यालय
चिखलदरा :- गिरीस्थान गृह निर्माण सहकारी संस्था कार्यालय
वरड :- ऑरेज सिटी कॉन्व्हेंट बस स्टैंड के सामने वरुड
चांदुर बाजार:- जिजामाता माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय
तिवसा :- जी.आर.एस. कॉनव्हेंट , देवराव हाईस्कूल तिवसा
मोर्शी :- भारतीय महाविद्यालय बसस्टैंड के सामने मोर्शी

Related Articles

Back to top button