अमरावतीमुख्य समाचार

जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव स्थगित

 लॉकडाउन में बैंक की चुनावी प्रक्रिया पर ‘मंडल’ ने उठाए थे प्रश्न

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – ‘दैनिक अमरावती मंडल’ में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने आज अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के घोषित चुनाव आखिर स्थगित कर दिये है. अमरावती जिला सहकारी चुनाव अधिकारी ने जिला मध्यवर्ती बैंक का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था. इस चुनावी प्रक्रिया के तहत जिले की सेवा सहकारी सोसायटी से एक प्रतिनिधि जिला बैंक पर भेजना जरुरी रहता है. विशेष बात यह कि जिस सहकारी खरीदी बिक्री संस्था की कर्ज वसूली 100 प्रतिशत है. उससे एक प्रतिनिधि भेजना आसान है, लेकिन जिले की अधिकतर सेवा सहकारी सोसायटी की वसूल यह 100 प्रतिशत नहीं है, इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल में आमसभा लेकर यह प्रतिनिधि नियुक्त करना मुश्किल रहने के कारण जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव फिलहाल स्थगित करने के आदेश दिये गए है.
राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने जिला सहकारी चुनाव अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि अमरावती जिले में 9 मई से 15 मई 2021 के बीच लॉकडाउन शुरु है. जिससे इस समयावधि में अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संलग्न सदस्य संस्था से प्रस्ताव स्वीकारते नहीं आयेंगे. इसके अलावा लॉकडाउन के कारण जिला सहकारी चुनाव अधिकारी तथा विभागीय सहनिबंधक सहकारी संस्था के शासकीय कार्यालय बंद रखे गए है. इस कारण जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की चुनावी प्रक्रिया सूचारु रुप से व मुक्त वातावरण में पूर्ण करना असंभ है. जिससे मतदाता सूची का शेष समयावधि का मतदाता सूची का कार्यक्रम 11 मई से 25 मई इस समयावधि के लिए स्थगित किया गया है. इस समयावधि के बाद जिले की कोरोना विषाणु की अद्यावत जानकारी सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त होने के बाद ही मतदाता सूची कार्यक्रम स्थगित किया गया था. उस स्थिति से आग शुरु किया जाएगा. इस तरह आगामी आदेश का जिला बैंक के चुनाव को स्थगिति दी गई है.

Related Articles

Back to top button