महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में 1 मार्च से शुरु होगी सहकारी संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया

मुंबई./दि.16 – कोविड महामारी व अन्य प्राकृतिक आपत्तियों के चलते प्रलंबित रहने वाले सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया को शुरु करने का आदेश जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारियों को दिया गया है. जिसके चलते 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 की कालावधि के दौरान चुनाव के लिए पात्र रहने वाली ‘अ’, ‘ब’, ‘क’ व ‘ड’ वर्ग की कुल 20 हजार 638 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया आगामी 1 मार्च से शुरु हो जाएगी. सहकारी संस्थाओं के कामकाज को पहले की तरह पूर्ववत करने हेतु उपरोक्त आदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्बारा जारी किए गए है. जिसके तहत कृषि पतसंस्था व बहुद्देशिय सहकारी संस्था को छोडकर अन्य सभी तरह की सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया 1 मार्च 2023 से शुरु करने के संदर्भ में जिला सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को आदेशित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, जिन सहकारी संस्थाओं द्बारा चुनाव के लिए प्रारुप मतदाता सूची प्रस्तूत नहीं की जाएगी और पर्याप्त निर्वाचन निधि उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. ऐसी संस्थाओं पर सहकारी संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button