भोपाल दि.7– चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा अथवा विधानसभा की अवधि खत्म होने से छह माह पहले भी चुनाव लेने का आयोग को अधिकार है. वे मध्य प्रदेश में चुनाव तैयारियों का अवलोकन करने आए थे. राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. वन नेशन वन इलेक्शन के संदर्भ में पूछने पर उन्होंने कहा कि आयोग का कामकाज संविधान के प्रावधानों के अनुसार चलता है. कानून सम्मत प्रावधान के अनुसार हम चुनाव लेने के लिए तैयार है. संसद के पहले अधिवेशन की बैठक से 5 वर्ष की अवधि शुरु होती है. विधानसभा को भी यही नियम लागू है.