अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती सहित जिले की 12 उपज मंडी के चुनाव 29 को

30 अप्रैल को होगी मतगणना

* 27 मार्च से आचारसंहिता
अमरावती/दि.22- जिले की अमरावती शहर सहित सभी 12 उपज मंडी के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है. जिला निबंधक कार्यालय व्दारा सोमवार 20 मार्च की शाम अंतिम मतदाता सूची घोषित होने के बाद सहकार प्राधिकरण ने कृषि उपज मंडी के चुनाव के लिए कुछ दिशानिर्देश जिला निबंधक कार्यालय को दिए है. इसके मुताबिक जिले की 12 कृषि उपज मंडी के चुनाव 29 अप्रैल को होने वाले है. मतदान के दूसरे ही दिन 30 अप्रैल को प्राधिकरण ने मतगणना के निर्देश दिए है. 27 मार्च को चुनाव की अधिसूचना घोषित कर आचारसंहिता लागू हो जाएगी.
अमरावती जिले में आनेवाली 14 तहसीलों में से 12 तहसीलों में कृषि उपज मंडी स्थापित की गई है. जिसमें अमरावती व भातकुली तहसील के लिए अमरावती शहर में ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति है जबकि चिखलदरा व धारणी तहसील की संयुक्त रुप से धारणी में मंडी है. इसके अलावा नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर बाजार, चांदुर रेवले, धामणगांव रेलवे, अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, तिवसा, मोर्शी, वरुड, तहसील में कृषि उपज मंडी है. सोमवार को जिला निबंधक कार्यालय में इन सभी उपज मंडी के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची घोषित की थी. पश्चात मंगलवार की शाम सहकार प्राधिकरण ने जिला निबंधक कार्यालय को दिए आदेश के मुताबिक 27 मार्च से चुनाव की अधिसूचना घोषित कर चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी. इसके अनुसार 29 अप्रैल को जिले की सभी 12 मंडियों में मतदान होगा और 30 अप्रैल को मतगणना होगी. इस कारण अब कृषि उपज मंडी के इच्छूक उम्मीदवार काम में जुट गए हैं.

Related Articles

Back to top button