* अध्यक्ष और 16 सदस्यों का निर्वाचन
* रविवार को है चुनावी सभा
अमरावती/दि.28- प्रतिष्ठापूर्ण श्री ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के त्रैवार्षिक चुनाव में नामांकन प्रक्रिया गुरुवार शाम पूर्ण हो गई. सभापति अर्थात अध्यक्ष और 16 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाना हैं. अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष एड. अशोक राठी, ओमप्रकाश श्रीनिवास लढ्ढा और मनीष जयकिशोर करवा के नामांकन होने की जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी एड. रामपाल कलंत्री ने दी. उन्होंने बताया कि, एड. अशोक राठी और ओमप्रकाश लढ्ढा ने नामांकन के दो-दो सेट दायर किए हैं. ऐसे ही संस्थापक सदस्य, संरक्षण सदस्य, आश्रयदाता, हितचिंतक, सहायक और साधारण ऐसी अलग-अलग श्रेणी से कार्यकारिणी पर सदस्य निर्वाचित होंगे. उनके भी नामांकन प्राप्त हुए हैं. संस्थापक, संरक्षक, आश्रयदाता और साधारण श्रेणी से 2-2 और हितचिंतक तथा सहायक सदस्य श्रेणी से 4-4 सदस्य चुने जाने हैं.
सभापति पद के लिए- ओमप्रकाश श्रीनिवास लढ्ढा, अशोक तुलसीदास राठी, मनीष जयकिशोर करवा.
कार्यकारिणी समिति सदस्यता के लिये संस्थापक सदस्यता श्रेणी से-विनोदकुमार भंवरीलाल सामरा, प्रकल्प एम.राठी., डॉ. राजीव कमलकिशोरजी बियाणी, अशोक तुलसीदासजी राठी, ओमप्रकाश श्रीनिवास लढ्ढा
संरक्षण सदस्यता श्रेणी से – सुनीलकुमार जुगलकिशोर गोयनका, एड. राजेश प्रकाश राठी, मनीष जयकिशोर करवा
आश्रयदाता श्रेणी से- अशोक जगदीश अग्रवाल, दीपक विजयकुमार कासट.
हितचिंतक श्रेणी से- गोपाल तुलसीदास राठी, एड. अशोक तुलसीदास राठी, विनोद भंवरीलाल सामरा, कैलाश राजेंद्र नावंदर, संजय ककरानिया, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रकांत सामरा.
सहायक श्रेणी से- हनुमानदास मानका, प्रशांत घनश्यामदास अग्रवाल, आदित्यराज राजेंद्र गगलानी, प्रशांत ठाकुरदास राठी, एड. अशोक तुलसीदास राठी, गोपाल तुलसीदास राठी, देवदत्त रामनारायण शर्मा, राजेश ब्रह्मानंद अग्रवाल.
साधारण श्रेणी से- प्रशांत ठाकुरदास राठी, देवदत्त रामनारायण शर्मा, ओमप्रकाश रामरतन नावंदर, संजय कुमार अशोककुमार ककरानिया.
* निर्विरोध हो सकते हैं चुनाव
प्राप्त संकेतों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पश्चात चुनाव को निर्विरोध कराने के प्रयत्न शुरु है. यह भी संकेत मिले है कि अध्यक्ष सहित अधिकांश कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव अविरोध हो जाएगा. चुनाव सभा परसों रविवार 30 अप्रैल को होनी है.