अमरावतीमुख्य समाचार

चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे और दर्यापुर उपज मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव निर्विरोध

जगदीश आरेकर, सुनील गावंडे और राजेंद्र यावुल बने सभापति

* श्रीकृष्ण गावंडे, रवि देशमुख और गजेंद्र गायकी बने उपसभापति
अमरावती/ दि. 18– जिले की चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे और दर्यापुर उपज मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव आज निर्विरोध हुए. चांदुर रेलवे में जगदीश आरेकर, दर्यापुर में सुनील पाटिल गावंडे और चांदुर बाजार में राजेंद्र यावुल सभापति तथा रवि देशमुख, श्रीकृष्ण पाटिल गावंडे और गजेंद्र गायकी क्रमश: उपसभापति के रूप में नियुक्त किए गए.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर उपज मंडी में विधायक बलवंत वानखडे, सहकार नेता सुधाकर पाटिल भारसाकडे और वरिष्ठ नेता बालासाहेब हिंगणीकर, ईश्वर बुंदेले के सहकार पैनल का स्पष्ट बहुमत है. इसी तरह चांदुर रेलवे में भी पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के सहकार पैनल का और चांदुर बाजार उपज मंडी में विधायक बच्चू कडू के प्रहार समर्थित शेतकरी पैनल का स्पष्ट बहुमत है. इस कारण गुरूवार 18 मई को सभापति और उपसभापति पद के चुनाव निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है. तीनों उपज मंडी के सभागृह में चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत सुबह 11.30 बजे से की गई. सभापति और उपसभापति पद के लिए प्रत्येकी एक नामांकन दाखिल होने से तीनों मंडी के चुनाव निर्णय अधिकारी ने विजेताओं के नाम घोषित किए.
दर्यापुर उपज मंडी में सभापति पद के रूप में सुनील पाटिल गावंडे तथा उपसभापति के रूप में श्रीकृष्ण पाटिल गावंडे का चयन किया गया. नवनियुक्त सभापति व उपसभापति का विधायक बलवंत वानखडे, सहकार नेता सुधाकर पाटिल भारसाकडे, वरिष्ठ नेता बालासाहेब हिंगणीकर, ईश्वर बुंदेले तथा सहकार पैनल के नवनिर्वाचित संचालक तथा मंडी के सचिव मातकर व कर्मचारी तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अभिनंदन करते हुए जोरदार आतिशबाजी कर जल्लोष किया. चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में स्वाति गुडधे ने काम संभाला.
चांदुर बाजार उपज मंडी के चुनाव भी निर्विरोध हुए. मंडी के सभागृह में चुनाव निर्णय अधिकारी आर.एन. मदारे तथा सहायक प्रमोद वर्धेकर, मनीष भारंबे की उपस्थिति में हुए चुनाव में विधायक बच्चू कडू के प्रहार समर्थित शेतकरी पैनल का स्पष्ट बहुमत रहने से राजेंद्र महादेव यावुल सभापति और गजेंद्र रामदास गायकी उपसभापति के रूप में नियुक्त किए गए. दोनाेंं ही पद के लिए प्रत्येकी एक नामांकन दाखिल हुआ था. चुनाव के समय विधायक बच्चू कडू वहां उपस्थित थे. निर्विरोध चुनाव होने के बाद नवनिर्वाचित सभापति व उपसभापति का पुष्पहार अर्पित कर अभिनंदन किया गया. इस समय मंडी के नवनिर्वाचित संचालक सतीश मोहोड, माधव धोंडे, अश्विन भेटालू, विनोद राउत, नंदकिशोर वासनकर, संदीप चरपे, ललिता पोहोकार, मीना देशमुख, अनिल खैरकार, मनोज वाटाणे, रामदास भोजने, प्रमोद वाकोडे, मंगेश देशमुख, अमोल लंगोटे, मनोज नांगलिया, लतीफ खान कादर खान उपस्थित थे.

चांदुर रेलवे के चुनाव भी निर्विरोध
चांदुर रेल्वे- यहां के उपज मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव में सभापति गणेश आरेकर तथा उपसभापति पद पर रविंद्र देशमुख का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया. चांदुर रेलवे के उपज मंडी सभागृह में यह प्रक्रिया संपन्न हुई. इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित संचालक समेत पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप उपस्थित थे.
28 अप्रैल को चांदुर रेलवे उपज मंडी के चुनाव संपन्न हुए थे. पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व वाले कांग्रेस प्रणित सहकार पैनल ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. आज हुए सभापति और उपसभापति पद के चुनाव के लिए सुबह 11 बजे सभी नवनियुक्त संचालकाेंं की बैठक पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के निवासस्थान पर संपन्न हुई. इस अवसर पर सभी संचालकों ने गणेश आरेकर और रविंद्र देशमुख के नाम पर मुहर लगाई. पश्चात उपज मंडी पहुंचकर प्रशासकीय प्रक्रिया के जरिए सभापति व उपसभापति पद की अधिकृत घोषणा की गई. बाद में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्लोष करते हुए मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाईयां दी. चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में प्रीति धामणे और सहायक के रूप में एम.एस. मनसुटे ने काम संभाला. इस अवसर पर नवनियुक्त संचालक समेत सुभाष अग्रवाल, श्यामसुंदर पनपालिया, सुरेश जाधव, प्रशांत कोल्हे, प्रभाकर वाघ, हरिभाउ गवई, तेजस भेंडे, पूजा श्रीवास, बंडु देशमुख, वर्षा वाघ, वसंत गाढवे, अतुल चांडक, मंगेश धावरे, राजेंद्र राजनेकर, रामेश्वर वानखडे, रावसाहेब शेलके, अमोल होले, हर्षल वाघ, प्रदीप वाघ, भानुदास गावंडे, शिट्टू सूर्यवंशी, वैभव गायकवाड, गोविंद देशमुख, प्रमोद देशमुख, निवास सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे. पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप ने नवनियुक्त सभापति व उपसभापति का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button