-
राजनीतिक दलों में लॉबिंग व फिल्डिंग हुई शुरु
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – आगामी माह में होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनाव के बाद करीब सव्वा वर्ष पश्चात अमरावती मनपा के चुनाव होने वाले है. जिसके लिए राजनीतिक दलों द्बारा अभी से ही जबर्दस्त लॉबिंग व फिल्डिंग शुरु कर दी गई है. यह चुनाव एक बार फिर पहले की तरह एक सदस्यीय वार्ड पद्धति से होने वाले है. साथ ही इस बार महाविकास आघाडी और भाजपा के बीच इस चुनाव में कांटे की टक्कर हो सकती है. वहीं अगले वर्ष जनगणना करना प्रस्तावित है और जनसंख्या वृद्धि के आधार पर मनपा सदन की नई सदस्य संख्या भी निर्धारित हो सकती है.
बता दें कि, वर्ष 1983 में स्थापित हुई अमरावती मनपा के पहले आम चुनाव वर्ष 1992 में एक सदस्यीय वार्ड पद्धति से हुई थी. उस समय मनपा सदन में 78 सदस्य निर्वाचित हुये थे. वहीं दूसरे चुनाव में 73 सदस्यों के लिए एक सदस्य पद्धति से चुनाव करवाये गये थे. इसके बाद वर्ष 2002 में हुये तीसरे पंच वार्षिक चुनाव में 3 सदस्यीय प्रभाग पद्धति को अमल में लाया गया. इस बार मनपा की सदस्य संख्या 81 रही. पश्चात वर्ष 2007 में 81 सदस्यीय संख्या के लिए चौथे पंच वार्षिक चुनाव हेतु एक बार फिर 1 सदस्यीय वार्ड पद्धति से चुनाव करवाए गये. इसके बाद वर्ष 2011 की जनगणना के पश्चात मनपा सदन में 6 सदस्यों की संख्या बढाई गई और कुल सदस्य संख्या 87 हो गई. पश्चात वर्ष 2012 में 2 सदस्यीय प्रभाग पद्धति को अमल में लाया गया और 43 प्रभाग तैयार किये गये. जिसके बाद वर्ष 2017 में युति सरकार ने 4 सदस्यीय प्रभाग पद्धति को अमल में लाया और 22 प्रभागों से 4 व 1 प्रभाग से 3 ऐसे कुल 87 नगर सेवक चुने गये. इस बहुसदस्यीय प्रभाग पद्धति का सर्वाधिक लाभ भाजपा को मिला और भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आयी थी. बहुसदस्यीय प्रभाग पद्धति में भाजपा को मिलने वाले लाभ को ध्यान में रखते हुए महाविकास आघाडी सरकार ने मुंबई को छोडकर राज्य की शेष सभी महानगर पालिकाओें के चुनाव एक सदस्यीय पद्धति से लेने का विधेयक पारित किया है. जिसके चलते इस समय कोल्हापुर मनपा का चुनाव एक सदस्यीय वार्ड पद्धति से हो रहा है. वहीं आगामी सव्वा वर्ष बाद अमरावती मनपा का चुनाव भी एक सदस्यीय पद्धति से ही होगा. यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है. जिसके लिए राजनीतिक दल एवं चुनाव लडने के इच्छूकों द्बारा अभी से ही जबर्दस्त लॉबिंग व फिल्डिंग की जा रही है. हालांकि अब यह स्पष्ट नहीं है कि, अगला चुनाव 2011 की जनगणना के अनुसार ही होगा अथवा नहीं क्योंकि आगामी वर्ष में जनगणना होना अपेक्षित है. साथ ही नई जनगणना के हिसाब से सदस्य संख्या निर्धारित करते हुए चुनाव करवाने के लिए जनगणना का प्राथमिक डेटा उपलब्ध होना भी आवश्यक है. बता दें कि, अमरावती मनपा का आम चुनाव वर्ष 2022 के फरवरी माह में होना अपेक्षित है. ऐसे में आगामी 14 महीने को ध्यान में रखते हुए इच्छूकों सहित सभी राजनीतिक दलों द्बारा अभी से ही जबर्दस्त लॉबिंग व फिल्डिंग की जा रही है.