महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठा आरक्षण के बिना चुनाव नहीं हो सकेंगे

मनोज जरांगे ने दी सरकार को चेतावनी

जालना/दि.20 – हमने मराठा आरक्षण के लिए राज्य सरकार को 24 दिसंबर तक समय दिया था. इस समय के भीतर यदि हमें आरक्षण नहीं मिला, तो राज्य में हम किसी भी तरह का चुनाव ही नहीं होने देंगे. यह बात सभी ने ध्यान में रखनी चाहिए. इस आशय की चेतावनी मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल द्वारा दिया गया. जरांगे के नेतृत्व में आरक्षण की लडाई को लेकर पांचवे चरण का दौरा आज से शुरु होने जा रहा है. इससे पहले आज सुबह मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मनोज जरांगे ने उपरोक्त चेतावनी दी.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज ही राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण को लेकर फरवरी माह में विधान मंडल का विशेष अधिवेशन बुलाने की घोषणा की है. परंतु तब तक लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लगने की संभावना है. इसे लेकर पूछे गये सवाल पर मनोज जरांगे ने कहा कि, फरवरी माह में होने वाले अधिवेशन में क्यूरेटीव पीटीशन पर आरक्षण की चर्चा होगी. परंतु वह हमारी मांग नहीं है, बल्कि हमने 24 दिसंबर से पहले मराठा समाज को आरक्षण दिये जाने की मांग रखी थी और यदि इससे पहले हमें आरक्षण नहीं मिलता है, तो फिर चुनाव भी नहीं होगा. यह बात भी सरकार ने ध्यान में रखनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button