अमरावतीमुख्य समाचार

आपसी समन्वय से निपटाये चुनावी कामकाज

स्नातक चुनाव को लेकर आयुक्त पांढरपट्टे ने दिये निर्देश

अमरावती/ दि.4 – विधान परिषद की सीट हेतु अमरावती में संभाग स्तर पर होने जा रहे चुनाव के मतदान व मतगणना की प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न करने हेतु नोडल अधिकारी व जिला प्रशासनों व्दारा समन्वय पूर्व काम किया जाए, इस आशय का निर्देश संभागीय आयुक्त व निर्वाचन निर्णय अधिकारी डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने दिया. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की पूर्व तैयारी का जायजा लेने हेतु आज विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता के तहत आयुक्तालय के सभागृह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर आयुक्त पांढरपट्टे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक निर्वाचन संबंधि पूरी प्रक्रिया को सतर्कता के साथ पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित महकमों ने आपसी समन्वय रखना चाहिए.
इस बैठक में उपायुक्त संजय पवार अजय लहाने, गजेंद्र बावणे व विजय भाकरे सहित अनेकों राजस्व अधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button