बैलों के सिंगों से टकराये बिजली के तार, बैलजोडी सहित 2 सगे भाईयों की मौत
रास्तें पर बिजली के तार लटकने से हुआ हादसा
संभाजी नगर (औरंगाबाद)/दि.21– रास्ते पर लटके बिजली के तारों के संपर्क में आने से बैलजोडी समेत बैलबंडी पर सवार 2 सगे भाईयों की जगह पर ही मौत हो गई. आज संभाजी नगर (औरंगाबाद) के वैजापुर में यह हादसा हुआ. हादसे से क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है. जानकारी अनुसार वैजापुर के बायगांव स्थित चेलेकर बस्ती में बिजली के तार सडक पर लटक रहे थे. उसी मार्ग पर बैलबंडी के गुजरने से बिजली के तार बैलों के सिंगों के संपर्क में आये व बैलजोडी जगह पर ही गिर गई. उसी वक्त बैलगाडी में सवार दोनो भाईयों को भी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. जिससे बिजली कंपनी के खिलाफ रोष उमड आया है.
70 वर्षीय साहेबराव गणपत चेलेकर यह अपने पूरे परिवार के साथ सहते है. वह शाम को बारिश रुकने के बाद खेत से घर की ओर बैलगाडी में सवार होकर लौट रहे थे. तभी घर की ओर जाते वक्त रास्तें पर लटके जिंदा बिजली के तारों का बैलों के सिंगों से संपर्क हुआ और दोनों बैल जगह पर ही गिर पडे. बैलगाडी लोहे की रहने से गाडी में भी करंट दौडा और साहेबराव चेलेेकर को जोरदार झटका लगा. अपना भाई बिजली के करंट से तडप रहा है, यह देखकर उनका छोटा भाई बाबुराव उन्हें बचाने दौडा लेकिन उसे भी बिजली का करंट लगा. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.