बिजली ग्राहक स्वयंफूर्ति से भेज रहे मीटर रिडिंग
राज्य में २ लाख २ हजार ७४२ ग्राहकों का समावेश
-
अमरावती के ५६६२ बिजली उपभोक्ताओं का भी समावेश
अमरावती/दि.६ – स्वयंफूर्ति से मीटर रिडिंग भेजने की प्रक्रिया को बिजली उपभोक्ताओं का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. बीते अप्रैल माह में २ लाख २ हजार ७४२ ग्राहकों ने मोबाईल एप, वेबसाईट व एसएमएस के जरिए मीटर रिडिंग महावितरण के पास भेजे है. इनमें अमरावती के ५६६२ बिजली उपभोक्ताओं का सामवेश है.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में बैठे हुए है. लोगों को बिजली बिल का भुगतान करने व मीटर रिडिंग भेजने के लिए भी महावितरण की ओर से सुविधा उपलब्ध कराकर दी है. जिसके तहत बिजली ग्राहक स्वयंम मीटर रिडिंग महावितरण के पास भेज रहे है. इनमें पुणे परिमंडल के सबसे ज्याद ४९ हजार ९५० बिजली ग्राहकों का समावेश है. वहीं इसके ठीक पीछे कल्याण परिमंडल के २८ हजार ९१६ बिजली ग्राहकों का समावेश है. इससे पहले बीते मार्च माह में १ लाख ३५ हजार २६१ ग्राहकों ने मीटर रिडिंग भेजे थे. वहीं अप्रैल माह में मीटर रिडिंग भेजनेवाले ग्राहकों की संख्या बढ़ गयी है. अप्रैल माह में ६७ हजार ४८१ ग्राहकों ने मीटर रिडिंग भेजे है.
बीते अप्रैल माह में राज्य के २ लाख २ हजार ७४२ ग्राहकों ने स्वयंम मीटर रिडिंग भेजे है. इनमें पुणे परिमंडल के 49,950, कल्याण- 28,916, नाशिक- 22,330, भांडूप- 18,093, बारामती- 13,733, जलगांव- 10,877, औरंगाबाद- 10,100, कोल्हापुर- 8,470, नागपुर- 7,269, अकोला- 7,180, लातुर- 6,085, अमरावती- 5,662, कोकण- 4,223, गोंदिया- 3,464, नांदेड- 3,262 व चंद्रपुर के 3,138 बिजली ग्राहकों का समावेश है.