अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली पोल से ३० मीटर के भीतर कृषि पंपो को मिलेगी बिजली

  • २६ जनवरी तक दिए जाएंगे अधिकृत बिजली कनेक्षन

  • ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत का निर्णय

अमरावती/दि.१४ – राज्य के किसानों को कृषि पंप बिजली कनेक्शन मिले इसके लिए राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने बिजली पोल से ३० मीटर के भीतर रहनेवाले सभी अनाधिकृत कृषिपंपो को बिजली कनेक्शन जोडकर देने की प्रक्रिया २६ जनवरी तक पूरी करने के आदेश दिए है.
बता दें कि राज्य में लगभग ४ लाख ८५ हजार अनाधिकृत कृषिपंप बिजली कनेक्षन है. इनमें से ३० फीसदी अनाधिकृत कनेक्शन बिजली खंबों से ३० मीटर के भीतर है. इसके अलावा ३१ मार्च तक राज्य के सभी अनाधिकृत कृषि पंपों के बिजली कनेक्शन जोडकर अधिकृत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.
डॉ. नितीन राऊत ने गुरुवार को मुंबई के महावितरण मुख्यालय प्रकाशगड में महावितरण के सभी उच्च अधिकारियों की बैठक ली गई. राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूर किए कृषि पम्प नीतियों की ब्यौरा लिया. इस बैठक में राज्य के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव और महावितरण के अध्यक्ष व प्रबंधकीय संचालक असीम गुप्ता, मराविमं सूत्रधारी कंपनी के सलाहकार उत्तम झाल्टे सहित सभी संचालक, प्रादेशिक संचालक मौजूद थे. इस निर्णय से राज्य के किसानों को नए साल की अनमोल भेंट मिली है.

Related Articles

Back to top button