मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाये
पार्षद बबलू शेखावत व विलास इंगोले ने की महावितरण से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – इन दिनों शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों तथा पुरानी अमरावती परिसर में करीब तीन माह से विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं है और बार-बार आपूर्ति खंडित होती है. एक बार बिजली गुल होने पर करीब चार से पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती है. साथ ही सागर नगर, बिच्छू टेकडी व शुक्रवार बाजार परिसर स्थित डीपी से आये दिन स्पार्किंग होती रहती है. जिसकी वजह से लोगबाग हैरान-परेशान होने के साथ ही डरे हुए भी है. ऐसे में महावितरण ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के साथ ही स्पार्किंग रोकने हेतु डीपी का आवश्यक रखरखाव भी करना चाहिए. इस आशय की मांग कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले द्वारा की गई. इस संदर्भ में महावितरण के अधिक्षक अभियंता को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, यदि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को तमाम आवश्यक देखभाल के साथ तुरंत चुस्त-दुरूस्त नहीं किया गया, तो कांग्रेस द्वारा महावितरण के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
ज्ञापन सौेंपते समय पार्षद कलीम बेग युसुफ बेग, फिरोज खान, सादिक शाह, सुरेश रतावा, अब्दुल रफीक, यासीर भारती, शम्स् परवेज, शेख सत्तार, पप्पू नसीम, रशीद पठाण, गजानन राजगुरे, जावेद साबीर, एड. जिया खान, साजीद खान, शेख अंसार, शेख आवेद, शाहीन शाह, राजा खान, अब्दुल नईम आदि उपस्थित थे.