भारतीय डाक विभाग में पात्र उम्मीदवारों को मिलेगी नौकरी
सांसद नवनीत राणा के पत्र को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया सकारात्मक प्रतिसाद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – भारतीय डाक विभाग में साल २०१५ में पोस्टमेन, एमटीएस पद के लिए ओपन स्पर्धा परीक्षा ली गई थी. जिसके नतीजे साल २०१६ में घोषित किए गये. लेकिन पात्र उम्मीदवारों में से गिने चुने उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी गई थी. वहीं कुछ कारणों के चलते नियुक्त किए गये उम्मीदवारों को भी घर वापिस भेज दिया गया. इसके बाद संपूर्ण प्रक्रिया डाक विभाग ने बंद कर दी. जिसके चलते पात्र उम्मीदवारों ने न्यायालय में न्याय के लिए दौड़ लगाई. न्यायालय ने भी पात्र उम्मीदवारों के पक्ष में अपना निर्णय दिया. बावजूद इसके डाक विभाग की ओर से उम्मीदवारों को सेवा में नियुक्त करने के लिए टालमटोल किया गया. आखिरकार अन्यायग्रस्त उम्मीदवारों ने सांसद नवनीत राणा के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई.
११ जून को पोस्ट विभाग के संबंध में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेजकर उनसे प्रत्यक्ष संपर्क साधकर बैठक ली. इस बैठक में पोस्टमेन, मेलगार्ड, एमटीएस परीक्षा के माध्यम से जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होकर डाक विभाग में पोस्टमेन मेलगार्ड व एमटीएस पद के लिए पात्र हुए थे. लेकिन उनकी नियुक्ति डाक विभाग में नहीं की गई थी. उन सभी के मुद्दों को रखा गया. जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने सभी को नियुक्तियां देने के आदेश महाराष्ट्र सर्कल मुंबई को दिए गये. वहीं जानकारी सरकारी वेबसाईट पर भी अपलोड की गई. नियुक्ति की प्रक्रिया चरणाबध्द तरीके से चल रही है. इसके अलावा महाराष्ट्र सर्कल में पोस्टमेन, मेलगार्ड, एमटीएस व डाक सहायक की भर्ती प्रक्रिया चलाई जायेगी. सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से सभी लाभार्थियोें में खुशी की लहर देखने मिल रही है.