अमरावतीमुख्य समाचार

कर्ज वसूली की रकम का गबन

अमरावती/दि.13- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने में भारत फायनांशियल इन्कुलजन कंपनी के शाखा अधिकारी निकंश सुधाकर मातकर (35) ने शिकायत दर्ज कराई कि, कंपनी में वसूली प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाले आदेश रवींद्र खंडारे (25) ने कंपनी के पांच कर्जधारकों से किश्त के 49012 रुपए वसूल किए. परंतु इस रकम को कंपनी के कार्यालय में जमा करने की बजाय अपने कामों के लिए प्रयोग में लाकर कंपनी और कंपनी के सदस्यों के साथ जालसाजी की. राजापेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 420 व 409 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Back to top button