कर्मचारी रोजाना लेते है कोरोना से बचने बचाने की शपथ
अग्रवाल पेट्रोल पंप की अनोखी पहल
-
कोविड-१९ के नियमों पर किया जा रहा कडाई से पालन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ८ – आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि किसी पेट्रोल पंप व्दारा ऐसे भी कदम उठाए जा सकते है. इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक राजेश अग्रवाल ने अनोखी पहल करते हुए रोजाना सुबह काम शुरु करने से पहले कर्मचारियों को कोरोना से बचने और बचाने की शपथ दिलाने का काम शुरु किया है.
यहां कोविड-१९ के नियमों का कडाई से पालन किया जा रहा है. कोरोना महामारी काफी तेजी से अपने पांव पासर रही है. इसके लिए शासन, प्रशासन व्दारा वक्त-वक्त पर निर्देेश जारी किये जा रहे है. इतनी भयावह स्थिति शुरु होने के बाद भी रोजाना कई लोगों को बगैर मास्क पहने नियमों को ताक पर रखकर इकट्ठा भीड करते हुए देखा जा सकता हैं. इससे स्थानीय प्रशासन काफी परेशान है, ऐसी स्थिति में मानवता का परिचय देते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाकर अग्रवाल पेट्रोल पंप संचालक व्दारा रोजाना सुबह पेट्रोल पंप का काम शुरु होने से पहले सभी कर्मचारियों को कतारबध्द खडा कर खूद कोरोना से बचने और दूसरों को बचाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाती है. इसी शपथ के अनुसार दिनभर पेट्रोल पंप पर खूद कर्मचारी मास्क पहनते है, सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करते है, इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहको को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने का सबक सिखाते है. इस तरह उठाए गए अनोखे उपक्रम के चलते अग्रवाल पेट्रोल पंप शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.