बेहद सफल व शानदार रहा नितीन कदम का रोजगार सम्मेलन
गांधी जयंती पर संकल्प संस्था के जरिये किया था आयोजन
-
समूचे राज्य से करीब 5 हजार युवाओं ने लगायी हाजरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – शहर के ख्यातनाम युवा उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम द्वारा अपने संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के जरिये हमेशा ही जरूरतमंदों व वंचितों की सहायता की जाती है और कोविड संक्रमण काल के दौरान नितीन कदम व संकल्प संस्था द्वारा किये गये सामाजिक कार्य बेहद चर्चा में रहे. वहीं अब एक कदम आगे बढाते हुए नितीन कदम ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को नौकरी व रोजगार दिलाने का प्रयास करना शुरू किया है. जिसके तहत विगत कई दिनों से वे अलग-अलग कंपनियों के साथ संपर्क कर रहे थे तथा उन्होंने बेरोजगार युवाओं से आवेदन भी मंगाये थे. जिसके पश्चात शनिवार 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नितीन कदम के नेतृत्व में स्थानीय रूक्मिणी नगर परिसर में भव्य नौकरी व रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें अमरावती व विदर्भ क्षेत्र के अलावा पश्चिम महाराष्ट्र व मराठवाडा से करीब 5 हजार से अधिक युवा उपस्थित हुए थे. साथ ही इस अवसर पर भारत बायोटेक, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, रेमण्ड, बजाज इलेक्ट्रीकल जैसी नामांकित कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया.
इस नौकरी व रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्वलन किया गया और गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए समाजसेवी नितीन कदम द्वारा शुरू किये गये उपक्रम की प्रशंसा की.