अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में सुशिक्षित बेरोजगारों के लिए ‘रोजगार फाईल्स’

पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की पहल पर 29 को जॉब महोत्सव

* गत रोज ही हुई नियोजन बैठक, समन्वय समिति का हुआ गठन
अमरावती/दि.13 – पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर की पहल पर श्रीरामचंद्र युवक कल्याण संस्था (मोझरी) व यशोमति ठाकुर मित्रमंडल के सहयोग से सुशिक्षित युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आगामी 29 मई को ज्ञानमाता हाईस्कूल में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रोजगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका नियोजन करते हुए गत रोज ही पूर्व पालकमंत्री डॉ. ुसुनील देशमुख के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय में नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था और इस बैठक में रोजगार महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु समन्वय समिति का गठन किया गया.
इस नियोजन बैठक में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख सहित कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांगे्रस के प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल व कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. अंजलि ठाकरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस बैठक में बताया गया है कि, इस रोजगार महोत्सव में देश की 40 से अधिक नामंकित कंपनियां शामिल होगी. साथ ही इस रोजगार महोत्सव के जरिए अधिक से अधिक सुशिक्षित युवक-युवतियों का चयन हो सके. इस हेतु पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्बारा सम्मेलन में शामिल होने के इच्छूक सभी युवाओं के लिए साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. जिसमें व्यक्तित्व विकास व साक्षात्कार के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन किया जाएगा.
इस बैठक में पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, पूर्व स्थायी सभापति भालचंद्र घोंगडे व सलीम बेग सहित सुनील जावरे, प्रदीप हिवसे, जयश्री वानखडे, शोभा शिंदे, मैथिली पाटील, योगिता गिरासे, शिल्पा राऊत, किर्तीमाला चौधरी, आशा अघम, वंदना थोरात, सुचिता वणवे, अस्मा परवीन, दिलीप शेटे, बाबू अमृतकर, निलेश गुहे, अनिकेत ढेंगले, वैभव देशमुख, संकेत कुलट, नावेद अहमद, मुन्ना नवाब, अशोक रेवस्कर, अभिनंदन पेंढारी, रमेश राजोते, पंकज मांडलेे, गजानन जाधव, राजाभाऊ चौधरी, लखन यादव, अब्दुल रफिक पत्रकार, नसीम खान, सादिक शाह, प्रा. अनिल देशमुख, गजानन इंगोले, राजू सोलंके, सचिन निकम, सादिक अली, प्रकाश पहुरकार, अनिल तायडे, किशोर देशमुख, सुरेश इंगले, मोहम्मद निजाम, हमीद शद्दा, डॉ. मतीन अहमद, धीरज हिवसे, आरिफ खान, दीपक हुंडिकर, सुरेश कनोजिया, अमर देशकर, अमोल इंगले, नितीन पावित्रकार, अरुण बानारसे आदि सहित अनेकों कांगे्रस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button