अमरावती/दि.२९-खादी से तैयार होनेवाले कपडों का दर्जा बेहतर होता है. इसीलिए खादी उद्योग को बढावा देना जरूरी है. इस उद्योग को बढावा देने पर रोजगार के मौके आसानी से उपलब्ध होंगे. इस आशय का प्रतिपादन पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. वे मालवीय चौक के खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में कस्तुरबा सोलर खादी महिला समिति व ग्रीन फैब कुटीर केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थीं. इस अवसर पर ताफुजल हंसजोई, शेहनांज हंसजोई, डॉ. इंसिया हंसजोई, मुफ्फदल हंसजोई आदि उपस्थित थे. कुटीर खादी केंद्र में खादी के कपडे, तैयार कपडे और खादी से तैयार की गई विविध वस्तूएं बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस दौरान पालकमंत्री ने कस्तुरबा सोलर खादी महिला समूह की ओर से तैयार किए गए खादी कपडा और आकर्षक वस्तूओं का अवलोकन भी किया.