गढ़चिरोली/दि.५ – गढ़चिरोली में पुलिस पर नक्सलियों ने हमला किया है. पुलिस और नकसलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने वायुसेना से मदद मांगी है. सैकड़ो नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया. पुलिस की मदद के लिए हेलिकॉप्टर से कमांडो भेजे गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस भी महाराष्ट्र पुलिस की मदद के लिए भेजी जा रही है. मुठभेड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित एटापल्ली नाम के इलाके में चल रही है. गढचिरौली के कोर एरिया में जाकर पुलिस ने नक्सलियो के लिए हथियार बनाने वाला कारखाना ध्वस्त किया है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ पिछले 12-13 घंटे से जारी है. भामरागढ़ तहसील के जंगलों में यह मुठभेड़ हो रही है. इस जंगल के आबुजमाड़ पहाड़ी पर पहले से घात लगाकर सैकड़ो नक्सली बैठे हुए थे जिन्होंने अचानक पुलिस गश्तीदल पर हमला कर दिया.
इस बीच गढ़चिरोली के एसपी ने बयान दिया है कि मुठभेड़ जारी है. इसलिए अभी और जानकारी नहीं दी जा सकती है. फिलहाल ष्ट-60 कमांडो टीम मौके पर पहुंच गई है. 270 पुलिसकर्मी भी भेजे जा चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार द्वारा वायुसेना से मदद मांगी गई है.