
* कई क्षेत्रों में बुलडोजर भी चला
अमरावती/दि.23- शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में सडकों के दोनों ओर फुटकर व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने तथा दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध निर्माण को तोडने के लिए आज महानगरपालिका के अतिक्रमण विरोधी पथक द्वारा एक्शन में आते हुए बडे पैमाने पर कार्रवाई की गई. जिसके तहत कई हातगाडियों व खोके को जप्त करने के अलावा कुछ स्थानों पर पक्के बने शेड को जेसीबी मशीन लगाकर तोडा गया.
उल्लेखनीय है कि, आगामी सोमवार 26 सितंबर से नौ दिवसीय नवरात्रोत्सव शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए राजकमल चौक से गांधी चौक के बीच अंबादेवी की यात्रा का मेला सजेगा. जहां पर मनपा द्वारा 151 अस्थायी दुकाने बनायी जायेगी. इसके अलावा नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में भाविक श्रध्दालुओं की अच्छी-खासी भीडभाड उमडेगी. ऐसे में अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर की ओर जानेवाले सभी रास्तों पर अच्छा-खासा भीड-भडक्का रहेगा. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन ने राजकमल चौक से गांधी चौक की ओर जानेवाले रास्ते सहित आसपास स्थित प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया. जिसके तहत गौरक्षण चौक, नमुना गली, टांगापडाव, तहसील कार्यालय चौक, श्याम चौक, चित्रा चौक, प्रभात टॉकीज परिसर व इतवारा बाजार परिसर में मनपा के अतिक्रमण विरोधी पथक ने कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान 10 हाथगाडी व 10 खोके जप्त करने के साथ ही कुछ स्थानों पर दुकानों के सामने बनाये गये ओटे व शेड भी जेसीबी मशीन लगाकर तोडे गये.