अमरावतीमुख्य समाचार
शहर के कई इलाकों से हटाया गया अतिक्रमण

अमरावती /दि.21– स्थानीय मनपा के अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे के मागर्दशन में अतिक्रमण विभाग द्बारा रहाटगांव चौक, चौधरी चौक व बापट चौक में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई तथा सडक के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए बडे पैमाने पर अतिक्रमित साहित्य को जब्त किया गया. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग एवं पुलिस महकमें के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.