अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के विभिन्न इलाकों से हटाया गया अतिक्रमण

काफी देर तक बनी रही तनातनीवाली स्थिति

  • कार्रवाई के दौरान माहौल गरमाया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा जारी आदेश के चलते यातायात पुलिस शाखा का सहयोग लेते हुए मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए यातायात के लिए व्यवधान उत्पन्न करनेवाली हाथगाडियों सहित एक तिपहिया ऑटो को भी जप्त किया गया. साथ ही जिन दूकानदारों द्वारा सडक किनारे तक अपने दुकान का सामान फैलाकर रखा गया था, उनके साहित्य एवं बोर्ड को भी इस कार्रवाई के दौरान जप्त किया गया.
शहर के मालवीय चौक, विलास नगर रोड, शेगांव नाका, बीएन्डसी परिसर, चौधरी चौक व जयस्तंभ चौक परिसर में बडे पैमाने पर की गई इस कार्रवाई का कुछ हॉकर्स संगठन द्वारा यह कहते हुए विरोध किया गया कि, हॉकर्स संगठन के प्रतिनिधि इसी विषय को लेकर बात करने हेतु निगमायुक्त रोडे से मिलने गये है. अत: इस कार्रवाई को कुछ समय के लिए रोेक दिया जाये. किंतु अतिक्रमण विभाग के पथक ने हर तरह के विरोध को दरकिनार करते हुए यातायात को सुचारू रखने हेतु अपना अभियान जारी रखा. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, निरीक्षक उमेश सवाई व योगेश कोल्हे, पोहेकां विनोद गेडाम, पोकां नारायण सोलंके सहित महिला पुलिस सिपाहीयों व अतिक्रमण विभाग कर्मियों ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button